क्या आपको पता है की पहिये का अविष्कार क्यों हुआ था ?
इनसानों के विकास के शुरुआती दौर में सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए या तो उसे उठा कर ले जाया जाता था या फिर घसीट कर
इन दोनों ही तरीको में परेशानी बहोत होती थी जबकि ज्यादा वजनदार वस्तुओं को तो ले भी नहीं जाया जा सकता था।
ऐसा क्यों ?
इससे आसान तरीका हो ही नहीं सकता reactivity series याद करने का
इसका उत्तर एक प्रश्न से देता हूँ।
प्रश्न - गैस के सिलिंडर को घसीट कर ले जाना आसान होता है या उसे लुढ़का कर ?
उत्तर - आपका जवाब होगा लुढ़का कर।
ऐसा इसलिए क्युकी पलुढकते समय जमीन और सिलेंडर के बीच घर्सन (friction ) का बल कम लगता है उसे घसीटने की तुलना में।
इसीप्रकार पहिया भी घर्षण(friction) के बल को कम कर देता है जिससे उसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाना बहुत आसान हो जाता है
इसी प्रकार की जानकारी और पढाई से संबंधित जानकारी के लिए चैनल को subscribe करें और बच्चों के साथ
शेयर करें।
धन्यवाद्
No comments:
Post a Comment